paisekamanewalaapp.com में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग से आप जान सकते है, की इंटरनेट से पैसा कैसे कमाया जाता है। यह जानकारी मैंने 8 सालों की रिसर्च से पाया है। क्यूंकि इंटरनेट में सभी सच्चे नहीं है। लेकिन आप यहाँ से रियल तरीक़े को जान सकते है। आप एक क्लिक में पढ़ सकते है।
Hello दोस्तों मेरा नाम शुभम रक्षित है। आज से आठ साल पहले जब मैं कॉलेज में था, तो पॉकेट खर्च के लिए ट्यूशन पढ़ाता था। लेकिन गांव में ट्यूशन से ज्यादा पैसे नहीं मिलता थे। इसलिए इंटरनेट पर पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ता था। इंटरनेट पर जो भी जानकारी मिलती मैं सभी में ट्राय करता था, लेकिन इनमें से ज़्यादातर झूठी होती थी।
कुछ में पैसा तो मिलता था, लेकिन बहुत कम घंटो काम करवा कर 10-20 रूपए मिलते थे। जो बेकार ही था। लेकिन सभी बेकार नहीं थे। कई अप्प और प्लेटफार्म वास्तव में मेहनत का सही कीमत देती है।
इन 8 सालों में मैंने कई रियल तरीक़े मिले। जिससे में मैं आज तक पैसा कमाता हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम में सभी तरीकों को बताने वाला हूँ।
यदि आप भी घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हो, तो नियमित मेरे ब्लॉग paisekamanewalaapp.com को पढ़े।
धन्यवाद।