सही शेयर का चुनाव करना स्टॉक मार्केट में सबसे चुनौती वाला काम है। एक अच्छा शेयर का चुनाव, आपको जमीन से उठा कर आसमान की ऊंचाई पर बैठा सकता है। रंक से राजा बना सकता है तथा गलत का चुनाव करते ही परिस्थिति उल्टी भी हो सकती है। यह इंट्राडे, ऑप्शन, स्विंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट सभी के लिए सत्य है।
आज इस आर्टिकल में स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? पर बात की जाएगी। आर्टिकल अपने प्रॉफिट अनुभव, अन्य सफल स्विंग ट्रेडर के इंटरव्यू, अनेक देशी-विदेशी ट्रेडर के प्रोडकास्ट, बुक इत्यादि के ज्ञान का निचोड़ है। यहाँ से आप बहुत कुछ सीख़ सकते है। सिखने के बाद आपको एक अच्छा स्टॉक चुनने में सहायता मिलेगी।
स्विंग ट्रेडिंग क्या है?
स्विंग ट्रेडिंग शेयर बाजार से प्रॉफिट कमाने का एक तरीका है। इसमें शेयर ख़रीद कर कुछ समय तक होल्ड किया जाता है। होल्ड एक दिन से लेकर 1 साल तक हो सकता है। ज़्यादातर स्विंग ट्रेडर 5 दिन तक शेयर होल्ड करते है। कम समय और कम रिस्क में पैसा कमाने का यह तरीका काफी प्रभावशाली है। यहाँ से 5 से 10 प्रतिशत तक आराम से प्रॉफिट कमा सकते है।
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने?
- इन्वेस्ट से पहले प्रॉफिट फिक्स करें,
- पैनी स्टॉक से बचे,
- निफ़्टी 100 में इन्वेस्ट करें,
- अलग-अलग कंपनी चुने,
- इंडस्ट्री डाइवर्सिफाई,
- निफ़्टी से ज्यादा रिटर्न,
- FIIS-DIIS वॉल्यूम,
- वोलेटाइल स्टॉक,
- फंडामेंटल चेक करें,
- टेक्निकल एनालिसिस,
- फेक इन्फ्लुएंसर.
1. प्रॉफिट फिक्स करें
किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको प्रॉफिट फिक्स कर लेना है। क्यूंकि प्रॉफिट होने पर मन मचल जाता है, मन में लोभ घर कर जाता है। लोभ कभी भी अच्छा नहीं होता और शेयर मार्केट इसका परिणाम देने में देर नहीं करता है।
स्विंग ट्रेडिंग में 5% से 10% प्रॉफिट की उम्मीद सभी करते है। यदि आपको 2 से 5 दिन में 5% से ज्यादा प्रॉफिट मिल रहा हो, तो आप एग्जिट कर सकते है। यदि आपको एनालिसिस पर विश्वास है और थोड़ा इंतजार कर सकते है, तो आप 10% या उससे ज्यादा का प्रॉफिट कमा सकते है।
2. पैनी स्टॉक से बचें
पैनी स्टॉक कम पूंजी में बहुत ज्यादा मिल जाता है, लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा होता है। क्यूंकि पेन्नी स्टॉक की कीमत बहुत कम होती है, इसलिए इसमें छोटी सी गिरावट आपका कैपिटल आधा कर सकती है। यदि आप थोड़ा रिस्क लेना चाहते है, तो आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है।
3. निफ़्टी 100
निफ़्टी के टॉप 100 कंपनी में ट्रैड करना सबसे अच्छा होता है। यहाँ से आपको अच्छा प्रॉफिट मिलने की उम्मीद के साथ-साथ, रिस्क भी कम होता है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता। यहाँ कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस नहीं करना पड़ता है। क्यूंकि इनके फंडामेंटल काफी स्ट्रांग होते है। यदि आप कम समय देकर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है, तो निफ़्टी 100 आपके लिए बेस्ट होगा।
4. भिन्न-भिन्न कंपनी को चुने
इन्वेस्ट हमेशा अलग-अलग कंपनी के शेयर में करना चाहिए। इससे न्यूज़ का नेगेटिव नहीं पड़ता है। स्विंग ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा डर न्यूज़ का होता है। कंपनी का एक गलत न्यूज़ शेयर प्राइस आसमान से जमीन पर पटक देती है। नेगेटिव न्यूज़ आपके सभी एनालिसिस पर पानी फेर देती है, लेकिन यदि आप अलग-अलग कंपनी पर पैसा लगाते है, तो आपको लॉस नहीं होगा।
आप अपना कैपिटल 10 से 20 कंपनी में लगाएं। इससे आपका रिस्क कम हो जाता है। प्रॉफिट आपके उम्मीद के अनुसार होता है।
5. इंडस्ट्री में भिन्नता
कंपनी की तरह आपको इंडस्ट्री में भी भिन्नता रखनी चाहिए। इससे प्रॉफिट के चांस ज्यादा होते है। यह बजट या किसी सरकारी एनाउंसमेंट के समय बहुत लाभप्रद साबित होता है। एक अच्छा न्यूज़ आपके प्रॉफिट को डबल कर सकता है।
6. निफ्टी से ज्यादा रिटर्न
आप जिस भी स्टॉक में ट्रैड करने वाले हो उसका ROE निफ़्टी से ज्यादा होना चाहिए। यदि निफ्टी 5% का रिटर्न दे रही है, तो 10 से 15 प्रतिशत रिटर्न देने वाले कंपनी का शेयर देखें। यह आपको आसानी से मिल जाएगा। क्यूंकि निफ़्टी के कुछ कंपनी में अच्छा उछाल होता है, तभी निफ़्टी रिटर्न देती है।
7. वोलेटाइल स्टॉक को चुने
एनालिसिस करते वक्त वोलेटाइल शेयर को ही चुने। यदि शेयर लगातार उपट्रेंड हो, तो इससे बचे क्यूंकि यह ऑपरेटर का चाल हो सकता है। जो शेयर वोलेटाइल होता है, उससे प्रॉफिट भी अच्छा बन सकता है।
8. इंस्टीटूशन की मौजूदगी
जिस स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम ज्यादा होता है, उससे प्रॉफिट होने की उम्मीद ज्यादा होती है। ज्यादा वॉल्यूम में ट्रैड FIIS-DIIS ही करते है। इसलिए स्टॉक चुनते वक्त इंस्टीटूशन और कितनी वॉल्यूम में ट्रैड हो रहा है, इसकी जाँच जरूर करे। यदि एक दिन में एक लाख या उससे ज्यादा वॉल्यूम में ट्रैड हो रहा है, तो आप इसे अच्छा स्टॉक मान सकते है।
9. फंडामेंटल चेक
यदि आप निफ़्टी के अलावे अन्य स्टॉक में पैसा लगाना चाहते है, तो आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करना चाहिए। यह स्विंग ट्रेडिंग के लिए जरुरी होता है। क्यूंकि यह इंट्राडे और लॉन्ग टर्म दोनों का बीच का होता है।
10. टेक्निकल एनालिसिस
टेक्निकल एनालिसिस स्विंग ट्रैड में सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण हथियार होता है। आप जिस शेयर को चुने उसका एनालिसिस समय के अनुसार करें। यदि आप 3 दिन के लिए लें रहे है, तो पिछले 6 दिन का एनालिसिस करें। यदि 5 दिन के लिए लें रहे है, तो लास्ट 10 दिन एनालिसिस जरूर करें।
आप जो भी शेयर को, जितने समय के लिए लेना चाहते हैं, उससे दो गुना समय का चार्ट एनालिसिस करें। इसके बाद अपना प्रॉफिट गोल फिक्स करें।
11.रेगुलर वॉचलिस्ट देखें
पैसा लगाने के बाद बीच-बीच में इसे देखते रहे। यदि आप दो-तीन दिनों के लिए पैसा लगते है, तो आपको रेगुलर देखना पड़ेगा। कोई लोग ट्रैड में पैसा लगा कर भूल जाते है। आप यह गलती ना करें। जब मार्केट ओपन हो आप हर एक घंटे का अलार्म लगा लें। इससे आपको याद रहेगा।
12. फेक इन्फ्लुएंसर से बचें
आज सोशल मीडिया का ट्रैंड है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि में शेयर मार्केट के टिप्स थोक के भाव फ्री में मिल रहे है। हर दिन नए-नए स्टैटेजी के वीडियो बन रहे है। 5 मिनट में लाखों का प्रॉफिट हो रहा है।कुछ लोग तो 5000 से करोड़ो कमा रहे है।
यदि आप भी इनसे इन्फ्लुएंस है, तो बचे। इसकी स्ट्रेटेजी से आप सीख सकते है, लेकिन इनकी कमाई देख कर शेयर बाजार में ना आये।
अंतिम शब्द
आर्टिकल में स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने? के बारे में सभी जरुरी बातों को बताया गया है। यदि आप सभी बातों को ध्यान में रख कर स्टॉक चुनते है, तो आप स्विंग ट्रैड से प्रॉफिट कमा सकते है। यदि आप इस तरीक़े से ट्रैड करते है, तो आपका कैपिटल रिस्क बहुत कम हो जाता है।
उपयुक्त आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो कमेंट में पूछ सकते है। मुझे उत्तर देने में ख़ुशी होगी। इस ब्लॉग साइट से आप शेयर मार्केट को एक दम बेसिक से सिख सकते है। इसके लिए आप साइट को रेगुलर चेक करते रहे। धन्यबाद।