शेयर मार्केट से पैसा कमाना कैसे सीखे in Hindi

शेयर मार्केट को सपनों का मार्केट कहा जाता है क्यूंकि यहाँ लाखों लोग अमीर बनने का सपना लेकर आते है। इसमें से कई लोग अमीर बनते है, तो कई लोग पैसा और समय दोनों ही ख़राब करते है। निराश होकर खुद को कोसते है। खुद को कोसने वाला आदमी शेयर मार्केट को सीखें बिना मार्केट में कूद पड़ता है। इसका कारण है सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर। लेकिन कुछ समझदार लोग ग़लती से सीखते है और उनके मन में एक ही प्रश्न होता है शेयर मार्केट कैसे सीखे?

 

शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में आप इसी ब्लॉग से जान सकते है। इसमें आपको स्टेप वाइज सब कुछ बताया जाएगा। यह चैप्टर जीरो है। चैप्टर जीरो में पूरे कोर्स का स्ट्रेचर बताया जाएगा।

 

शेयर मार्केट कैसे सीखे
शेयर मार्केट कैसे सीखे

 

शेयर मार्केट कैसे सीखे?

आज से 15 साल पहले शेयर मार्केट सीखने का सिर्फ एक रास्ता था ऑफलाइन। ऑफलाइन में किताबें या क्लासरूम होते थे। शेयर मार्केट के किताबें और क्लास सभी जग़ह नहीं मिलते थे। यह बड़े शहरों तक ही सीमित था। 

 

लेकिन इंटरनेट के चमत्कार ने आज कई रस्ते खोल दिए। आज आप दुनिया के किसी भी कोणे से शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए? सीख सकते है। आज शेयर मार्केट सीखने का कई तरीक़ा है, जैसे:

  • ब्लॉग से,
  • यूट्यूब से,
  • ऑनलाइन कोर्स ख़रीदे कर,
  • मोबाइल ऐप,
  • लाइव वेबिनार ज्वाइन करें,
  • मेंटरशिप प्रोग्राम से,
  • पॉडकास्ट से,
  • क़िताब से,
  • इंटर्नशिप ज्वाइन करें। 

 

शेयर मार्केट का काम कैसे सीखे?

शेयर मार्केट में एक बहुत पॉपुलर कहावत है : "शेयर मार्केट में हर नया बाँदा 90 दिनों में अपना 90 प्रतिशत पूंजी लूटकर शेयर मार्केट से निराश होकर निकलता है।" 


इसलिए शेयर मार्केट को सीखें बिना पैसा ना लगाए। इसे सीखने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसके बेसिक को आप कुछ ही दिनों में सीख सकते है। लेकिन स्टेप वाइज जीरो लेवल से कोई नहीं सिखाता। इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए यह ब्लॉग बनाया गया है। 


ब्लॉग के अलावे अन्य तरीक़े भी आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। आप धैर्य से आर्टिकल को पूरा पढ़े।


ब्लॉग से सीखें शेयर मार्केट

सभी पैसा कमाना चाहते है, लेकिन पढ़ना कोई नहीं चाहता। लेकिन स्टडी बताती है, पढ़ने वाला आदमी ज्यादा समझदार बनता है। दुनियाँ का सबसे बड़ा शेयर मार्केट इन्वेस्टर और ट्रेडर वारेन बुफेट हर रोज 100 पेज पढ़ता है। 


यूट्यूब पर वीडियो देखना आसान होता है, लेकिन यह हमारी प्रोडक्टिविटी धीरे-धीरे ख़तम कर देता है। सभी आसान रस्ते कुछ-ना-कुछ नुकसान करती है। 


ख़ैर अब हम टॉपिक पर बात करते है। इंटरनेट पर बहुत कुछ फ्री है, लेकिन इसे ढूंढ़ना काफ़ी मुश्किल है। इसलिए मैं आपको नीचे सारे लिस्ट दे रहा हूँ। जहाँ से आप शेयर मार्केट के बारे में A to Z स्टेप वाइज सीख सकते है।


Topic
अभी पढ़े
शेयर मार्केट क्या है?
पढ़े
शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
पढ़े
NSE और BSE क्या है ?
पढ़े
इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के प्रकार
पढ़े
कंपनी का फंडामेंटल कैसे चेक करें?
पढ़े
निफ़्टी क्या होता है ?
पढ़े
सेंसेक्स क्या होता है? पढ़े
ट्रैड और ट्रैड का सेटलमेंट क्या होता है?
पढ़े
डीमैट अकाउंट क्या है?
पढ़े
डीमैट ऑपरेशन्स क्या होता है?
पढ़े
एक्सचेंज क्या होता है? एक्सचेंज के प्रकार
पढ़े
ट्रैड कैसे होता है?
पढ़े
आस्क और बिड प्राइस क्या होता है?
पढ़े
मार्केट का एनालिसिस कैसे करें ?
पढ़े
शेयर कैसे ख़रीदे ?
पढ़े
आर्डर और ट्रेड बुक क्या होता है?
पढ़े
डिमांड और सप्लाय को कैसे समझे?
पढ़े
बुल मार्केट क्या है?, बेयर मार्केट क्या है?
पढ़े
IPO क्या होता है?
पढ़े
IPO/ FPO/ Bond/ Debenture में अंतर पढ़े
प्राइमरी और सेकंडरी मार्केट क्या होता है?
पढ़े
SEBI क्या है?  इसके कार्य
पढ़े
डिपाजिटरी और डेपोसिटोरी पार्टिसिपेंट्स
पढ़े
ब्रोकर क्या होता है?
पढ़े
ब्रोकर के काम है? पढ़े
सफलता के लिए मिंडसेट
पढ़े
ट्रेडर/ हैजर/ स्पेकुलेटर और इन्वेस्टर में अंतर
पढ़े
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
पढ़े
प्रॉफिट बुकिंग कैसे करें ?
पढ़े
ब्लू चिप और पैनी स्टॉक क्या होते है?
पढ़े
शेयर मार्केट की टाइमिंग क्या है?
पढ़े
एनालिस्ट और बिज़नेस न्यूज़ से कैसे सीखें
पढ़े
कैंडल चार्ट कैसे पढ़े ?
पढ़े
इंट्राडे स्ट्रेटेजी इन हिंदी
पढ़े
इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम क्या है?
पढ़े
स्टॉप लॉस क्या होता है? इसका महत्त्व
पढ़े
चार्ट और सैंडलस्टिक्स क्या होता है?
पढ़े
डिविडेंड्स क्या होता है?
पढ़े
डिविडेंड्स, बोनस, डेट रिकॉर्ड में अंतर
पढ़े
स्टॉक स्प्लिट क्या क्या होता है?
पढ़े
पेपर ट्रेडिंग क्या होता है?
पढ़े
शेयर मार्केट शब्दावली
पढ़े
कॉमन प्रश्न और उत्तर ⬇ जैसे ⬇
पढ़े
⇨ शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
पढ़े
⇨ क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?
पढ़े
⇨ एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
पढ़े
⇨ शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है? पढ़े


यदि आप इन सभी आर्टिकल को पढ़ लेते है, तो आपका शेयर मार्केट का फंडामेंटल काफी मजबूत हो चूका है। अब आप शेयर मार्केट में एंट्री कर सकते है। 


NOTE: अभी यह नया ब्लॉग है। इसमें धीरे-धीरे सारे आर्टिकल अपलोड किया जाएगा। 

 

यूट्यूब से सीखें शेयर मार्केट  

यूट्यूब एक फ्री प्लेटफार्म है। यहाँ से आप शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ सीख सकते है। यूट्यूब में शेयर मार्केट की जानकारी देने वाले कई चेंनल है। आप जो भी जानकारी चाहते है, यूट्यूब पर सर्च कर सकते है।


यूट्यूब में शेयर मार्केट की सारी जानकारी है, लेकिन यह एक जगह नहीं है। एक नए इन्वेस्टर को कुछ भी नहीं पता होता है, तो वह जो सुनता वहीं सर्च करना शुरू कर देता है। यूट्यूब सर्च के अनुसार वीडियो दिखाता है। लेकिन यह जानकारी कितना सही है। यह नए ट्रेडर या इन्वेस्टर को पता ही नहीं होता । 

 

यदि आप शेयर मार्केट का बेसिक सीख लेते है, तो आप प्रॉब्लम के अनुसार यूट्यूब पर सलूशन खोज सकते है। यूट्यूब में स्टेप वाइज A to Z कोई नहीं सिखाता। सभी थोड़ी-थोड़ी जानकारी देते है और बेवज़ह जानकारी की वीडियो रोज बनाते है। यह बातें मैं अपने प्रसनल अनुभव से बता रहा हूँ।

 

ऑनलाइन कोर्स से सीखें

आज घर बैठे ऑनलाइन कोर्स से कुछ भी सीखा जा सकता है। शेयर मार्केट इससे अछूता नहीं है। आज इंटरनेट पर कई टीचर है, जो ऑनलाइन शेयर मार्केट की शिक्षा देते है। इसके लिए वह आपसे कुछ फी चार्ज करते है। ऑनलाइन कोर्स के कई फ़ायदे है:

 

  1. स्टेप वाइज जानकारी। 
  2. यहाँ आप प्रश्न पूछ सकते है।
  3. अपनी भाषा में सीख सकते है।
  4. कन्फूजन नहीं रहता।


ऑनलाइन कोर्स स्टेप वाइज डिजाइन किया जाता है। यह सिस्टेमेटिक होता है। यहाँ से शेयर मार्केट की बेसिक ज्ञान जानकारी आसानी से मिल जाती है।


मोबाइल ऐप से सीखें 

मोबाइल ऐप से भी आप शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते है। यह यूट्यूब से बेहतर होता है, क्यूंकि यहाँ आपको एक जगह सारी जानकारी मिल जाती है। यहाँ तरीक़े से स्टेप वाइज बताया जाता है। 

 

लाइव वेबिनार से सीखें

यह भी ऑनलाइन कोर्स की तरह होता है, लेकिन यह लाइव और एक ही दिन का होता है। आज कई टीचर समय निकाल कर बच्चों को शेयर मार्केट के बारे में सिखाते है। यह कुछ घंटो का होता है। आप चाहे तो थोड़ी फी देकर ज्वाइन कर सकते है।

 

मेंटरशिप से सीखें स्टॉक मार्केट

मेंटरशिप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिल जाएगा। यह ज्यादातर पेड होते है। यहाँ से आपको मन में आ रहे सवालों के जवाब आसानी से मिल सकते है। यहाँ से आप बहुत कुछ सीख सकते है। लेकिन यह नए लोगों के लिए ठीक नहीं है। 

 

पॉडकास्ट से सीखें 

यूट्यूब पर बहुत सारे पॉडकास्ट है, जिसे आप सुन सकते है। यहाँ से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। शेयर मार्केट में सभी लोग कुछ-ना-कुछ गलती करते है। जिसे वह पॉडकास्ट में शेयर करते है, आप उनकी गलतियों से बहुत कुछ सीख सकते है। 

 

क़िताब से सीखें शेयर मार्केट

मार्केट में हजारों किताबें है, जो शेयर मार्केट के दाव-पेंच सीखने का दावा करती है। लेकिन कुछ किताबें काफी पॉपुलर है। यह किताबें आपकी समझ को बेहतर करती है। इन किताब को पढ़ कर आप जान सकते है की मार्केट किस तरह काम करती है। 

शेयर मार्केट के सबसे पॉपुलर किताबों के नाम

  1. द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर 
  2. रेमिनिसेंसेस ऑफ़ स्टॉक मार्केट 
  3. ट्रेडिंग इन द जोन 
  4. हाउ तो मेक मनी इन स्टॉक्स 

 

इंटर्नशिप ज्वाइन करके सीखें 

यदि आप शहर या शहर के आस-पास रहते है, तो स्टॉक मार्केट के इन्वेस्टर के पास इंटर्नशिप कर सकते है। यहाँ आपको फ्री में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कुछ कंपनी को स्कॉलरशिप भी देते है। 


यदि आप इंटर्नशिप ज्वाइन करते है, तो आपको जॉब भी मिल सकती है। आज शेयर मार्केट भी एक बड़ी इंडस्ट्री है। यहाँ लाखों लोग बिना पैसा लगाए पैसा कमा रहे है। 


ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?

शेयर मार्केट में 90 प्रतिशत लोग ट्रेडिंग के लिए आते है। 90 प्रतिशत में से ज्यादातर लोग ट्रेडिंग सीखें बिना ही पैसा लगा देते है। इसका परिणाम खट्टा-मीठा होता है। ट्रैड करने से पहले आपको नीचे दिए गए विषय की जानकारी होनी चाहिए:

  • शेयर मार्केट की मूल या बेसिक जानकारी
  • फ्यूचर एंड ऑप्शन 
  • टेक्निकल एनालिसिस 
  • चार्ट एनालिसिस 
  • इन्वेस्टमेंट की स्ट्रेटेजी
  • रिस्क मैनेजमेंट
     

अंतिम शब्द 

शेयर मार्केट में बहुत पैसा है और एक सामान्य आदमी यहाँ से अमीर बन सकता है। यह बात 100 प्रतिशत सच है। आप भी यहाँ से पैसा कमा सकते है। लेकिन सही नॉलेज, स्ट्रेटेजी, सूझ-बुझ से। यदि आप जोश में आ कर मार्केट में पैसा लगाना शुरू करते है, तो यह मार्केट जल्द ही आपको ठंडा कर देगा।

 

इसके साथ ही बेकार के कोर्स, टेलीग्राम चैनल, यूट्यूब चैनल, टिप्स देने वाले ज्ञानी बाबा से दूर रहे। क्यूंकि आज सबसे ज्यादा पैसा कोर्स और टिप्स देने वाले बर्बाद करते है। 

 

यदि आप शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ यहाँ से सीखना चाहते है, तो ब्लॉग पर रेगुलर रहे। यहाँ सारे चैप्टर मिलेंगे। यदि आपको आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट थैंक्स जरूर लिखें। ब्लॉग के अपडेट पाने के लिए आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.