शेयर बाजार और ट्रेडिंग की दुनियाँ को सपनों की दुनियाँ कहा जाता है। यहाँ हर रोज़ लाखों लोग अपनी-अपनी ज्ञान और पैसे से पैसा कमाते है। लेकिन आज से 15 साल पहले यह सिर्फ़ चंद लोगों तक सिमित था, लेकिन इंटरनेट ने इसे मजेदार और सुविधा जनक बना दिया। आज यह हर किसी के पहुँच में है। यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट है, तो आप शेयर मार्केट में एंटर कर सकते है। लेकिन इसका हिस्सा बनने के लिए आपके पास पूंजी होना चाहिए। यह पूंजी कितना होना चाहिए ? यह प्रश्न ट्रेडर बनने की इच्छा रखने वाले सभी युवा के मन में होता है। आज इस छोटे लेख में इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
क्या हम 100 रुपए से ट्रेड कर सकते हैं?
एक शब्द में उत्तर है हाँ! आप 100 रूपए से ट्रैड कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको जानना होगा की, आप सौ रूपए में कौन-सा ट्रैड कर सकते है और कौन-सा ट्रैड से आपको ज्यादा फायदा होगा। यदि आप बिना जाने पैसा लगा देते है, तो ज्यादा समय तक ट्रेड नहीं कर पाएंगे। इससे आपको लॉस होगा।
100 रुपय में ट्रैड कैसे करें ?
यदि आपके पास 100 रूपए है, तो आपको डीमैट अकाउंट फ्री वाला खुलवाना चाहिए। इसके लिए Groww ठीक है। Groww App डीमैट अकाउंट के लिए कोई चार्ज नहीं लेता।
डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ट्रैड करने का एक तरीका चुनना होगा। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के कई प्रकार है। जैसे: इंट्राडा, स्विंग, फ्यूचर एंड ऑप्शन, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट। लेकिन आपको जानना होगा, ये ट्रैड कैसे करना होता है औरर आपको कौन ज्यादा फायदा दिला सकता है।
ट्रेडिंग के प्रकार (Trading ke prakar)
शेयर मार्केट में पैसा कई तरह से बनाया जाता है। कोई रोज पैसा कमाता है, तो कोई साल में और कई लोग लंबे समय तक होल्ड करते है।
शेयर मार्केट में मुख्य रूप से दो तरीक़े के लोग होते है, पहला ट्रेडर और दूसरा इन्वेस्टर। ट्रेडर शेयर की ख़रीद बिक्री करता है, जबकि इन्वेस्टर एक बार पैसा लगा कर लम्बे समय तक होल्ड करता है। शेयर मार्केट में हलचल इन्वेस्टर के कारण नहीं होता। शेयर मार्केट में हलचल ट्रेडर करते है। इसलिए ट्रेडर और ट्रेडर के प्रकार को समझते है।
- इंट्राडे ट्रेडर
- स्विंग ट्रेडर
- ऑप्शन ट्रेडर
1. इंट्राडे ट्रेडर्स
इसे एक दिन का ट्रेड कहते है। इसमें स्टॉक सुबह खरीद कर दोपहर तक में बेचना होता है। आपको प्रॉफिट हो या लॉस स्टॉक बेचना ही पड़ता है। इसमें ट्रेड सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक होता है। यदि आप 3:30 बजे तक अपना शेयर नहीं बेचते, तो शेयर ऑटोमेटिक बिक जाएगा।
इंट्राडे के लाभ:
➡ इसमें 5 गुणा ज्यादा मार्जिन मिलता है। इंट्राडे में आप 100 रूपए खर्च करके 500 रूपए तक स्टॉक ले सकते है। प्रॉफिट भी 500 रूपए में ही होगा और पूरा प्रॉफिट भी आपको ही मिलेगा। यह बात लॉस पर भी लागु होता है। लेकिन लॉस कम करने के लिए आप स्टॉप लॉस लगा सकते है।
➡ वास्तव में यह ट्रेड 5 मिनट से 1 घंटे का ही होता है। ट्रेडर आते है, चार्ट पैटर्न देखते है। पैसा लगते है और प्रॉफिट होते ही निकल जाते है। यहाँ पूरा दिन कोई नहीं बैठता। किसी को 5 मिनट में प्रॉफिट हो जाता है, तो कोई अच्छे पोजीशन वेट करता है। अच्छा पैटर्न दिखने पर पैसा लगा देते है।
यदि आपके पास 100 रूपए का कैपिटल है, तो इंट्राडे सीखना आपके लिए आसान होगा। इसमें आप 100 रूपए में 500 का ट्रैड कर सकते है।
2. स्विंग ट्रेडर
स्विंग ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाने के लिए मोटा पैसा चाहिए। इसमें कोई विशेषता नहीं है। यह ट्रेडिंग का एक तरीका मात्र है। इसमें शेयर ख़रीदा जाता है और प्रॉफिट होते ही शेयर बेच दिया जाता है। स्विंग ट्रैड में शेयर खरीद कर कुछ दिन से लेकर कुछ महीनों तक होल्ड कर रखा जाता है।
स्विंग ट्रैड करने के लिए आपके पास कम-से-कम 5000 रुपय होना चाहिए। 100 रूपए में कोई भी अच्छा शेयर मिलना मुश्किल है।
3. ऑप्शन ट्रेडर
ऑप्शन ट्रैड करने के लिए ज्यादा पूंजी चाहिए होता है। यहाँ 100 रूपए में कुछ भी नहीं मिलता। ऑप्शन ट्रैड का विकल्प ऑन करने के लिए बैंक स्टेटमेंट लगता है तथा आपके बैंक अकॉउंट में लास्ट 6 महीनें में कम-से-कम 10-20 हजार का ट्रांजेक्शन होना चाहिए।
समापन शब्द
आज प्रश्न-उत्तर लेख में "क्या हम 100 रुपए से ट्रेड कर सकते हैं?" का वर्णन किया गया। यदि आप सीखने के उद्देश्य से 100 रुपया खर्च कारण चाहते है, तो अच्छी बात है। शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए कम-से-कम 5000 रुपय होना चाहिए।
यहाँ आपको पूंजी पर इंट्रेस्ट मिलता है। आप 2 से 25 प्रतिशत तक इंट्रेस्ट की आशा रख सकते है। यहाँ रातों-रात पैसा डबल करने की उम्मीद से ना आये। क्यूंकि शेयर मार्केट निवेश का बाजार है, आलू से सोना निकालने वाली मशीन नहीं। सोशल मीडिया के फेक इन्फलुएंसर कुछ भी बोलते है। पैसा आपका है, जिम्मेदारी भी आपकी ही है।
आशा है आपको सवाल का जवाब आर्टिकल में मिल गया है। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो, तो आप बिना किसी हिचक के कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। शेयर मार्केट प्रश्न