यदि आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट है, तो आप इस आर्टिकल से जान सकते है की ₹ 500 डेली कैसे कमाए? क्यूंकि बिना पैसे के जीवन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ती और हमें लोकल में मेहनत की सही क़ीमत नहीं मिलती।
पहले तो काम नहीं मिलता और काम मिल जाए तो ढंग का पैसा नहीं मिलता। लेकिन इंटरनेट ने बहुत से नए रस्ते को जनम दिया है जहाँ से आप डेली का 500 ही नहीं बल्कि 5000 से 50 हजार भी कमा सकते है। यहाँ आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही पैसा कमा सकते है और कमाया हुआ पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आएगा।
₹ 500 डेली कैसे कमाए? |
हम आपको बेस्ट प्लेटर्फोर्म बता रहे है जहाँ से आप पैसा कमा सकते है। लेख में पैसे कमाने के दो तरीकों पर बात की गयी है:
- पैसिव इनकम
- एक्टिव इनकम
रोजाना 500 रुपए कैसे कमाए?
सबसे पहले आपको अपना काम देखना है की आप कौन सा काम कर सकते है। क्यूंकि यहाँ हर काम के पैसे मिलते है। आप यह ना सोचे की यह काम बेकार है, आपको जो अच्छा लगे वही करें। क्यूंकि इंटरनेट में कुछ लोग हैप्पी बर्थडे जॉन - हैप्पी बर्थडे जॉन बोल कर भी 400 से 1300 रुपय कमा रहे है।
कहने का मतलब इतना है की आप कोई भी काम करके पैसा कमा सकते है। मैं नीचे आपको विस्तार से बताने वाला हूँ की आप Daily 5000 kaise kamaye ?
वीडियो बनाकर पैसा कैसे कमाए
यदि आप वीडियो बनाना पसंद करते है तो आप इससे बहुत पैसा कमा सकते है। वीडियो किसी एक टॉपिक पर होना चाहिए। जैसे फन्नी वीडियो, कुछ सीखने वाले टूटोरियल वीडियो, किसी के वीडियो में रिएक्शन देने वाले वीडियो, किसी सामान का रिव्यु, मूवी के समरी, बच्चो के लिए कहानी वाले वीडियो या आपको जो टॉपिक अच्छा लगे।
वीडियो से पैसा कमाने का शानदार प्लेटफार्म है :
- यूट्यूब (Youtube)
- इंस्टाग्राम (Instagram)
- फेसबुक (Facebook)
- टेरा बॉक्स (Terabox)
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
यूट्यूब से मुख्यतः 8 तरीक़े से पैसे कमाए जाते है :
- गूगल एडसेन्स
- स्पोंसरशिप
- यूट्यूब थैंक्स
- यूट्यूब ज्वाइन बट्टन
- यूट्यूब सुपर चैट
- एफिलिएट मार्केटिंग
- ब्रांड प्रमोशन
- पेड कोलेब्रेसन
इंस्टाग्राम Reels से पैसे कैसे कमाए
इंस्टग्राम पर जो वीडियो पोस्ट होती है उसे रील्स कहते है। रील्स 1 मिनट से ज्यादा का नहीं बनता। आप यूट्यूब के वीडियो के मेन पार्ट को कट करके उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है। इंस्टाग्राम रील्सबना कर लोग मुख्य 4 तरीक़े से पैसे कमाते है:
- इंस्टग्राम गिप्ट
- पेड कोलेब्रेसन
- ब्रांड प्रमोशन
- एफिलिएट मार्केटिंग से
- डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
आप यूट्यूब की तरह फेसबुक में भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। यहाँ से पैसे कमाने का तरीका यूट्यूब के समान ही है। फेसबुक से पैसे कमाने के तरीक़े :
- फेसबुक एड्स
- एफिलिएट मार्केटिंग
- ब्रांड प्रमोशन
- पेड कोलेब्रेसन
टेराबॉक्स से पैसे कैसे कमाए?
यदि टेराबॉक्स में आपके वीडियो पर 1000 व्यू आता है तो आपको 120 से 300 रुपया मिलते है। वास्तव में यहाँ USA डॉलर में पैसा मिलता है और आपके एकाउंट में 20 डॉलर जमा होने पर पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
लिख कर पैसे कमाए
यदि आपको लिखना पसंद है तो आप लिखकर भी पैसा कमा सकते है। लिख कर आप डेली 500 नहीं बल्कि मोटा पैसा पैसा कमा सकते है। लिखने के लिए कई प्लेटफार्म बने हुए है। कुछ फ्री है और कुछ में थोड़े पैसे खर्च करने पड़ते है।
आप लिख कर अपनी जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है। लिख कर अपनी जानकारी शेयर करने को इंटरनेट में ब्लॉग्गिंग (Blogging) कहते है। ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास कई पॉपुलर प्लेटफार्म है जैसे वर्डप्रेस (Wordpress), ब्लॉगर (Blogger), फेसबुक (Facebook).
ब्लॉग लिखने से पहले आपको इनमें से किसी एक पर अपना ब्लॉग सेट कर लेना है। यदि आप थोड़े पैसे खर्च कर सकते है तो वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना सकते या तो आप फ्री ब्लॉगर से शुरू कर सकते है।
ब्लॉग लिख कर पैसा कमाए
आज लोगों को कुछ भी जानना हो, तुरंत मोबाइल निकाल कर गूगल में सर्च करते है। गूगल ब्लॉगर के ब्लॉग को उठाकर लोगों के सामने रख देता है। लोगों को जिसका ब्लॉग ज्यादा समझ आता है, उसके ब्लॉग पर बार-बार जाता है और ब्लॉग पढ़ता है।
अब सवाल आता है आप अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएंगे? नीचे कुछ प्रमुख तरीक़े जिससे सभी ब्लॉगर पैसे कमाते है :
- गूगल एडसेन्स या किसी भी कंपनी का एड दिखा कर
- एफिलिएट मार्केटिंग से
- गेस्ट पोस्ट से
- प्रोडक्ट प्रमोशन से
ब्लॉग ग्रो होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जब ग्रो हो जाए तो यह पैसों का पेड़ बन जाता है। ग्रो होने के बाद आपको यहाँ डेली काम नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पैसा डेली आता रहेगा।
1 दिन में 500 कैसे कमाए?
ऊपर जो बताया गया है उससे तुरंत पैसा नहीं मिलेगा, लेकिन हमें डेली खर्च के लिए भी पैसे चाहिए होते है। इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग करना होगा।
आपको जो भी काम जानते है उसे इंटरनेट पर बेच सकते है। इंटरनेट में सब कुछ मिल सकता है। इंटरनेट पर कई प्लेटफार्म है जहाँ, आप अपना स्किल बेच सकते है। यह काम मोबाइल और लैपटॉप दोनों से हो सकता है।
1 दिन में 500 कैसे कमाए |
वैसे तो हजारों काम है जिससे आप पैसा कमा सकते है, लेकिन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डिमांड वाले काम:
- फोटो एडिटिंग
- वीडियो एडिटिंग
- यूट्यूब थंबनेल बनाना
- लोगो बनाना
- आर्टिकल या कंटेंट लिखना
- सलाह देना (Consultant)
- वेब डिजाइन
- वेब डेवलपमेंट
- SEO
- एनिमेशन बनाना
- AI कंटेंट चेक
अब सवाल यह है की आप अपना स्किल कहाँ बेचेंगे ? इसके लिए आप लिंक्डइन (Linkedin), फेसबुक (Facebook), ईमेल (E-mail) कर सकते है। इसके साथ आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना एकाउंट बना ले। कुछ ट्रस्टेड फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम नीचे बता रहा हूँ, जहाँ से आप कलाइंट प्राप्त कर सकते है।
- Upwork.com
- Remoteok.com
- Outsourcely.com
- Gigster.com
- SolidGigs.com
- Freelanced.com
- ClearVoice.com
- Nexxt.com
- Remotive.com
- Designhill.com
- Toptal.com
- WeWorkRemotely.com
- Behance.net
- SimplyHired.com
- Dribbble.com
- Fiverr.com
- PeoplePerHour.com
- Guru.com
- Freelancer.com
- Wellfound.com
- DesignCrowd.com
- 99designs.com
- YunoJuno.com
- AuthenticJobs.com
- TaskRabbit.com
- Flexjobs.com
- SolidGigs.com
- flowremote.io
ऊपर बताये गए वेबसाइट में अपना एकाउंट बना लें और डेली कुछ समय दें। ऊपर बताये गए वेबसाइट में Fiverr और Upwork बहुत पॉपुलर है।
यदि आपको तत्काल पैसे कमाने है, तो सबसे बेस्ट लिंकेडीन (Linkedin) है। लिंकेडीन पर बहुत से कंपनी के HR, CEO और काम के लोगों के प्रोफाइल है। आप जितना हो सके उतने लोगों को प्रशनल मैसेज करें। उनमें से जिसे जरुरत होगी वह रिप्लाई जरूर करेगा।
यह काम आप फेसबुक या फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन हो कर भी कर सकते है। यह सबसे अच्छा उपाय है तत्काल पैसा कमाने का।
आप कोई भी काम शुरू करें, शुरू-शुरू में ही सबसे ज्यादा मुश्किलें आती है फिर कुछ महीनों में आपके बहुत सारे कलाइंट बन जाएंगे जो आपसे काम करवाना ही पसंद करेंगे।
अंतिम शब्द
आपको इंटरनेट या सच कहूं तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एप (Paise kamane wala app ) का प्रचार किया जाता है, लेकिन आपको बता दूँ, इंटरनेट पर सब कुछ सच नहीं है। आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ठगी होती है। लेकिन लोग भी रातों-रात आमिर बनने के चक्कर में मेहनत की कमाई डुबो देते है।
लेकिन यहाँ आपको रियल तरीक़े ही बताये गए है और आगे भी बताये जायेंगे क्यूंकि सच तकलीफ़ जरूर देता है लेकिन परिणाम बहुत अच्छा होता है।