ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में पैसा देता है?

पैसा के बिना जीवन की गाड़ी नहीं चलती, इसलिए सभी पैसा कमाना चाहते है। लेकिन पैसा कमाने के लिए पूंजी (पैसा) चाहिए। परन्तु यह बात अब पुरानी हो चुकी है। यदि आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट है, तो आप यह काम फ्री में कर सकते है। यह काम इंटरनेट पर मौजूद कुछ फ्री ऐप से संभव है। तो चलिए जाने ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में पैसा देता है?

 

आर्टिकल पूरा पढ़े क्यूंकि आर्टिकल में पैसा कमाने का तरीका तथा कुछ प्रो टिप्स दिया गया है। प्रो टिप्स से अपने कमाई को 5 गुणा कर सकते है। 



ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में पैसा देता है?


फ्री में पैसा देने वाला ऐप

इंटरनेट पर कई ऐप है, जो डायरेक्ट और इनडाइरेक्ट पैसा कमाने का मौका फ्री में देती है। जो लोग जानते है, वह मोटा पैसा छाप रहे है। यदि आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते है, तो इन नए तरीकों को सीख लें। कुछ पॉपुलर App के नाम जहाँ से आप पैसा कमा सकते है:

  • Upstox
  • Angel One
  • 5Paisa
  • Zerodha
  • IIFL Securities
  • Groww App

 

आर्टिकल की शुरुआत शेयर मार्केट से जुड़े App से करने वाले है। क्यूंकि शेयर मार्केट का क्रेज सदाबहार है। जो भी शेयर मार्केट के बारे में जानता है, वह इससे दूर नहीं रह सकता। हर दिन लाखों लोग इससे जुड़ रहे है। यहाँ से कई लोग डेली हजारों और कई तो लाखों रुपय कमा रहे है। 


भारत में इसकी शुरुआत भले ही 1875 से हुई हो, लेकिन हम जैसे सामान्य लोग तक यह आज पहुंच रही है। यह काम इंटरनेट की वजह से संभव हुआ है। 

 

इंटरनेट ने शेयर मार्केट को हम जैसे जिज्ञासु लोगों तक पहुँचाया और कुछ इंजीनियर ने शेयर मार्केट के जटिल प्रक्रिया को App के माध्यम से सरल बना दिया। आज इस आर्टिकल की शुरुआत इसी तरह के कुछ पॉपुलर App से करने वाले है। 



Upstox App से पैसा कैसे कमाए

Upstox शेयर मार्केट का एक पॉपुलर App है। यहाँ से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है। लेकिन App आने के बाद यह बहुत आसान हो चूका है। यहाँ कुछ ही मिनटों में डीमेट एकाउंट बन जाता है। डीमेट एकाउंट बनते ही आप शेयर मार्केट पर छलांग लगा सकते है।


आप शेयर मार्केट में पैसा लगाए बिना भी Upstox से पैसा कमा सकते है। Upstox एक रेफर का ₹ 500 रूपया देता है। यह पैसा आप जब चाहे निकाल सकते है। कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने पर रेफरल का पैसा बैंक में आ जाता है।


यदि एक भी आदमी आपके रेफरल लिंक से Upstox का उपयोग करता है, तो आप ₹ 500 कमा सकते है। कई लोग रेफर लिंक से ही दिन के 2 से 5 हजार कमा रहे है। यदि आप नीचे दिए गए प्रो टिप्स पर काम करते है, तो आप रेफर करके ही महीनें का 50 हजार कमा सकते है। 


कंपनी का नाम :
Upstox App
टोटल डाउनलोड: 
एक करोड़ +
गूगल रेटिंग
4.4/5
रेफर से कमाई
₹ 300 से  ₹ 500



AngleOne App से पैसा कैसे कमाए 

इंटरनेट पर आने वाला यह कंपनी सबसे पुराना है। यह वर्षों से अपने यूजर का भरोसा बनाये हुए है। शेयर मार्केट से जुड़ा हर व्यक्ति इस App को जनता है। Angle One अपने यूजर को एक सरल और जरुरी टूल फ्री में देता है। यहाँ आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सीख सकते है। यहाँ वर्चुअल फ्री ट्रेडिंग टूल्स भी है, जहाँ से आपको ट्रेडिंग सीखने का रियल एक्सप्रिएंस मिलता है। 


यदि आपके पास शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए नहीं है, तो आप रेफर करके पैसा कमा सकते है। यह पैसा आपके बैंक एकाउंट में कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 


कंपनी का नाम :
Angel One App
टोटल डाउनलोड: 
पांच करोड़ +
गूगल रेटिंग
4.3/5
रेफर से कमाई
₹ 100 से  ₹ 600


 

5Paisa App से पैसा कमाए  

5Paisa भी काफी लोगों की पहली पसंद होती है। कई लोगों को इनका डेशबोर्ड काफी पसंद आता है। यहाँ भी आप अन्य App की तरह सभी काम कर सकते है। यह App, SEBI द्वारा रजिस्टर्ड ब्रोकर है। यहाँ से आप डीमेट एकाउंट कुछ ही स्टेप फॉलो करके ओपन कर सकते है। 

 

यदि आप ट्रेडिंग जर्नी शुरू करना चाहते है, तो यहाँ से कर सकते है। यदि आपके पास पैसे नहीं है, तो रेफर करके पैसा कमा सकते है। यहाँ रेफर लिंक के आलावा 12.5% ब्रोकरेज फी भी दिया जाता है।

  

कंपनी का नाम :
5Paisa App
टोटल डाउनलोड: 
एक करोड़ +
गूगल रेटिंग
4.3/5
रेफर से कमाई
₹ 250 से  ₹ 600



Zerodha App से पैसा क़ामये

गूगल प्ले स्टोर में इसका ऐप Zerodha Kite के नाम से मिलेगा।  Zerodha शेयर मार्केट का सबसे भरोसेमंद App या कंपनी है। यहाँ का डेशबोर्ड काफी आसान है। इसका सॉफ्टवेर काफी फ़ास्ट है। इसमें टेक्निकल एरर कभी नहीं आया। यदि यहाँ आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आते है, तो आप निराश नहीं होंगे।


यहाँ आप शेयर मार्केट से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते है। इसके सर्विसेज तारीफ़ के काबिल है। सभी बड़े और पुराने ट्रेडर इसे रेफर करते है। 


इसका रेफरल कमीशन भी काफी अच्छा है। यहाँ आपको लम्बे समय तक रेफर का फायदा मिलता है। यहाँ रेफरल कमीशन के अलावे ब्रोकरेज का 10% भी दिया जाता है।

 

कंपनी का नाम :
ZerodhaKite App
टोटल डाउनलोड: 
एक करोड़ +
गूगल रेटिंग
3.8 /5
रेफर से कमाई
₹ 300 से  ₹ 500



IIFL Securities से पैसा कमाए 

जो व्यक्ति पैसे कमाने के नए रस्ते ख़ोज रहा है, वह IIFL Securities का नाम जरूर सुना होगा। यहाँ से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते है। जैसा: इंट्राडे, स्विंग, ऑप्शन, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और रेफर लिंक से। यह भी स्टॉक मार्केट का एक पॉपुलर App है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड है।

 

कंपनी का नाम :
IIFL: Stocks Demat App
टोटल डाउनलोड: 
एक करोड़ +
गूगल रेटिंग
4.4 /5
रेफर से कमाई
₹ 500 से ₹ 5000 



Groww App से पैसा कमाए 

Groww इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ता ट्रेडिंग ऐप है। यहाँ से आप डीमेट एकाउंट आसानी से खुलवा सकते है। यहाँ सारे उपयोगी फीचर्स दिए गए है, जो ट्रेडिंग के लिए जरुरी है। 

 

यहाँ पैसा कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट सीखना होगा। यहाँ रेफरल और एअर्न को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। 

 

कंपनी का नाम :
Groww App
टोटल डाउनलोड: 
पांच करोड़ +
गूगल रेटिंग
4.4/5
रेफर से कमाई
ज़ीरो (वर्तमान में बंद) 

 

अंतिम शब्द 

शेयर मार्केट से आप बहुत पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा। यदि आप सीखें बिना शेयर मार्केट में पैसा लगाते है, तो आपका पैसा पालक झपकते ही डूब सकता है। 


इसलिए बेहतर होगा आप रेफरल लिंक से पहले पैसा कमाए। शेयर मार्केट के ABCD को सीखें, फिर अपने इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग की जर्नी को शुरू करें। 


यदि आप रेफरल करके बहुत पैसा कामना चाहते है, तो आपको यूट्यूब चेन्नल, टेलीग्राम चेन्नल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज इत्यादि प्लेटफार्म से इसे प्रमोट करना चाहिए। सभी यूटूबर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज वाले इससे मोटा पैसा छाप रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.