एक घंटे में 300 रुपए कैसे कमाए? 7 आसान तरीक़े

बेरोजगारी की दिक्कत आजादी के समय से है। देश के कई हिस्से में आज भी 300 रूपए दिहाड़ी है। लेकिन दिहाड़ी भी रोज-रोज नहीं मिलता। रोजगार के लिए महात्मा गाँधी नरेगा योजना चल रही है। यह योजना भी एक साल में सिर्फ 100 दिन रोज़गार की गारंटी देता है। तो क्या यह सवाल एक घंटे में 300 रुपए कैसे कमाए? तर्कसंगत है?


बिल्कुल तर्कसंगत है क्यूंकि इसी देश में कई लोग एक घंटे में लाखों की कमाई करते है। मैं बड़े-बड़े बिजनेस मैन की बात नहीं कर रहा। हम जैसे सामान्य लोग भी एक घंटे में लाखों की कमाई कर रहे है। जो आज से दो साल पहले इंटरनेट पर "300 रुपए प्रतिदिन कैसे कमाए?" सर्च कर रहे थे। 

 

उदाहरण के तौर पर यूटूबर (Youtuber):

  • मनोज डे (Manoj Dey)
  • डांसर सनातन (Dancer Sanatan)
  • कैर्री मिनाटी (Carryminati)
  • मनोज सारू (Manoj Saru)

 

यह लिस्ट सिर्फ लम्बी हो सकती है, लेकिन ख़तम नहीं होगी। क्यूंकि यूट्यूब से तो हम परिचित है, लेकिन लाखों लोग इंटरनेट से पैसा बना रहे है। सभी लोग कैमरे में नहीं आना चाहते। 

 

एक घंटे में 300 रुपए कैसे कमाए?

 

एक घंटे में 300 रुपए कैसे कमाए?

यदि आप एक घंटे में 300 रुपए कमाना चाहते है। तो यह इंटरनेट पर पॉसिबल है। यदि आप स्टूडेंट, हाउस वाइफ या एक साइड इनकम सोर्स की इच्छा रखने वाले व्यक्ति है, तो इस काम से पैसा कमा सकते है।

 

एक घंटे में 300 रुपय डेली कमाने के दो बेस्ट तरीक़े है:

  1. लिंक रेफ़र
  2. अफिलिएट मार्केटिंग 
  3. फ्रीलांसिंग 
  4. ब्लॉग्गिंग 
  5. यूट्यूब
  6. इंस्टाग्राम 
  7. फेसबुक 

 

1. लिंक रेफर करके पैसा कमाए 

इंटरनेट सबसे बड़ा बाजार है और सभी यहाँ ग्रो करना चाहते है। कंपनी नए ग्राहक जोड़ने के लिए लिंक रेफ़रल के पैसे देती है। आप लिंक रेफर करके रोजाना पैसा कमा सकते हो। 

 

यह काम उनके लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल है, जिनका नेटवर्क अच्छा है। जो लोगों अपनी बात लोगों से मनवा लेते है, वह लिंक रेफर करके आसानी से पैसा कमा सकते है। 


जिनके यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉग या अन्य किसी सोशल मीडिया में ज्यादा फोल्लोवर है, वे इससे बहुत पैसा कमाते है। 


इस काम में आपको लोगों कोApp के फ़ायदे बताकर उनको App इनस्टॉल करवाना होता है। इसे नीचे स्टेप वाइज दिया गया है:

  1. App डाउनलोड करें,
  2. उस App पर एकाउंट बना लें,
  3. एकाउंट सेटअप कर लें,
  4. रेफर के लिए लिंक जनरेट कर लें,
  5. लिंक शेयर करने के लिए तैयार है। 

अब जो भी आपके लिंक से उस App को डाउनलोड करेगा और उसका उपयोग करेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा। कई App एक बार, तो कई App बार-बार कमीशन देती है। प्रीमियम App लम्बे समय तक पैसा देती है। 


इस काम में डेली एक घंटा दे कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। मार्केट में लाखों App या बिजनेस है, जो रेफर करके पैसा कमाने का मौका देती है। नीचे कुछ पॉपुलर App की लिस्ट दी गयी है:


Paise kamane wale app
रेफरल कमीशन
Upstox
₹ 600
Zerodha
₹ 300
Angel One
₹ 500
Groww App
₹300+
5Paisa
ब्रोकरेज का 40% कमीशन
IIFL Securities
₹ 500
Google Pay
₹ 201
Amazon Pay
₹ 250 
PhonePe
₹ 100
My11Circle
₹ 551
Meesho
₹ 500
Rush App
₹ 1000
RozDhan App
₹ 1000
Pharm Easy App
₹ 500
Jio Saavn
₹ 100
Lenskart
₹ 500
UrbanClap
₹ 500
OYO
₹ 500
Swiggy
₹ 100
Zomato
₹ 100
Panel Station
₹ 500
Dream11
₹ 100
Paytm First Games
₹ 100
MPL
₹ 75
KUKU FM
₹ 100
CoinSwitch Kuber
₹ 400

 

App का कमीशन फिक्स नहीं होता। कंपनी अपना प्रॉफिट को देखते हुए कमीशन देती है। ऊपर चार्ट में जो कमीशन बताया गया है वह मार्च 2024 तक का है। 

 

अफिलिएट मार्केटिंग से डेली 300 रूपए कमाए 

सभी दुकानदार अपना सेल्स बढ़ाना चाहती है। इस काम के लिए अलग-अलग तरीक़े अपनाती है। दुकान के बहार बड़ा पोस्टर लगते है, शहर या गांव में घूम-घूम कर प्रचार करवाते है। 

 

एफिलिएट मार्केटिंग सेल्स बढ़ाने का ही एक तरीका है। इसमें यदि कोई उसका सामान बिकवा दे, तो उसे कुछ कमीशन दिया जाता है। 


इंटरनेट पर सभी कंपनियां एफिलिएट कमिशन देती है। अमेज़न, फ्लिफ्कार्ट, मीशो, कुकू FM, ऐमज़ॉन गेम तथा अन्य कंपनी। एफिलिएट से पैसा कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

  1. कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
  2. प्रोडक्ट चुने: जिस प्रोडक्ट का सेल करना है।
  3. एफिलिएट लिंक जनरेट करें। 
  4. लिंक को ग्रुप में शेयर करें: फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, ब्लॉग, यूट्यूब, व्हाट्सप्प तथा अन्य। 
  5. उनको प्रोडक्ट की ख़ूबी बताएं। 

आज सभी घरों में ऑनलाइन सामान मंगाया जाता है। यदि वे आपके दिए एफिलिएट लिंक से सामान ख़रीदे, तो आपको कमीशन मिल जाएगा। उदाहरण के लिए नीचे flipkart की अफिलिएट कमिशन चार्ट दिया गया है:


सामान
कमीशन % में
क़िताब, खिलौना, बेबी केयर, खेल से जुड़ा सामान, खाने का सामान प्रसनल केयर का सामान 
5%
फर्नीचर: सोफा, बिस्तर, कॉफ़ी टेबल, स्टडी टेबल, स्टूल, कपबोर्ड
5%
इमर्जिंग इलेक्ट्रॉनिक्स: ऑडियो, गेमिंग, पावर बैंक, वीडियो 
5%
फ़ैशन & लाइफस्टाइल: बैग, चश्मा, कपड़ा, चपल, जूता, घड़ी, गहने 
4%
वाशिंग मशीन, AC, रेफ्रीजिरेटर
4%
एयर कूलर, फैन, गीजर, रूम हीटर, इलेक्ट्रिक कूकर, माइक्रोवेव इलेक्ट्रिक केतली
4%
मोबाइल
1%


सभी कंपनी का कमीशन अलग-अलग होता है। जब फ्लिपकार्ट कंपनी नई थी तो कमीशनअच्छा देती थी। आज भी मार्केट में कई नई कंपनी आती रहती है। आप उनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। 

 

शेयर मार्केट, इंसोरेंस, डिजिटल प्रोडक्ट का कमीशन 30 से 70 प्रतिशत तक होता है। कई डिजिटल प्रोडक्ट तो लाइफ टाइम कमीशन देती है, जैसे वेबसाइट के लिए होस्टिंग कंपनी वाले।


फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाए 

यदि आप डेली एक घंटा काम करके 300 या उससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो यह बेस्ट तरीक़ा है। यह काम एक स्टूडेंट, हाउस वाइफ या एक ऑफिस बॉय भी कर सकता है। 


इसके लिए आपको एक स्किल सीखनी होगी। स्किल आप यूट्यूब सीख सकते है। यूट्यूब कुछ भी सीखने के लिए सबसे अच्छा है। यदि आप किसी काम में एक्सपर्ट है, तो यह सोने पे सुहागा वाली बात है।


क्लिंट के लिए आप लिंकेडीन (Linkedin), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फ्रीलान्स वेबसाइट पर एकाउंट बना सकते है। कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम नीचे दिया गया है:

  1. Nexxt.com
  2. Toptal.com
  3. Fiverr.com
  4. Freelanced.com
  5. SolidGigs.com
  6. Freelancer.com
  7. Gigster.com
  8. WeWorkRemotely.com
  9. Guru.com
  10. Upwork.com
  11. PeoplePerHour.com
  12. Outsourcely.com
  13. Flexjobs.com
  14. SimplyHired.com
  15. TaskRabbit.com
     


 ज्यादातर फ्रीलांसर को Linkedin और फेसबुक ग्रुप से मिलते है। काम के लिए कितना पैसा लिया जाता है? यह आप फ्रीलान्स वेबसाइट से जान सकते है। 

 

एक घंटा डेली ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाए   

ब्लॉग्गिंग सभी को करना चाहिए, क्यूंकि यह काम आप इच्छा अनुसार कभी-भी कर सकते है। ब्लॉग्गिंग में कमाने की कोई सीमा नहीं है। एक पॉपुलर ब्लॉग आपको कई तरीक़े से कमाने का मौका देता है। नीचे कुछ पॉपुलर तरीक़े बताये गए है।

  • एफिलिएट लिंक से,
  • गूगल एडसेन्स से,
  • पेड प्रमोशन से,
  • गेस्ट पोस्ट से,
  • पेड कोलेब्रेशन से,
  • डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर,

यदि आपका ब्लॉग बहुत पॉपुलर हो जाता है, तो आप अपना ब्लॉग दिखाकर फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते है। इससे क्लिंट पर अच्छा इम्प्रेशन बनता है। कुछ पॉपुलर तरीक़े जिससे फ्रीलांसर पैसा कमाते है:
  • कंटेंट राइटिंग से,
  • ब्लॉग सेटअप,
  • ब्लॉग SEO,
  • ब्लॉग डिजाइन,
  • ऑन पेज SEO,
  • ऑफ पेज SEO,
  • कंटेंट SEO,

 

यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीक़ा 

इंटरनेट पर यूट्यूब सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यूट्यूब के अब तक  270 करोड़ यूजर है। इसी कारण यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले आज काफी अमीर है। यदि आप भी अच्छा सब्सक्राइबर बना लेते है, तो बहुत पैसा कमा सकते है। 


सभी के पास कुछ-ना-कुछ यूनिक होता है, या किसी काम का अच्छा नॉलेज होता है। आप उसी काम से अपना वीडियो बनाना शुरू करे और यूट्यूब में अपलोड करें। कम-से-कम 100 वीडियो 100 दिन तक डेली अपलोड करें।यह काम डेली एक घंटा दे कर हो सकता है। 


यूट्यूब में सक्सेस के लिए आपको कुछ टेक्निकल चीजों की नॉलेज होनी चाहिए :

  1. वीडियो एडिटिंग 
  2. यूट्यूब वीडियो SEO 
  3. आकर्षक थंबनेल 

यह तीनों काम आप यूट्यूब से ही सीख सकते है। यूट्यूब में पैसा बहुत है, लेकिनचेंनल ग्रो होने में समय लगता है। यह समय 30 या उससे ज्यादा भी हो सकता है। यह सब आपकी मेहनत और सूझ-बुझ पर निर्भर करता है।


इंस्टाग्राम और फेसबुक से पैसा कमाए 

सफल बिजनेस मैन जानते है "जितना ज्यादा भीड़, उतना ज्यादा पैसा" और आज सोशल मीडिया से ज्यादा भीड़ कहीं नहीं है। सभी बिजनेस मैन इस भीड़ का फ़ायदा प्रोडेक्ट सेल करने में या नए प्रोडक्ट का प्रचार करने में करना चाहते है। 


कंपनी इसके लिए अच्छा पैसा देती है। यदि आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम यूज़ करते है, तो अब आप इससे पैसा कमा सकते है। यहाँ डेली आधा से एक घंटा काम करके मोटा पैसा कमा सकते है। 


यहाँ पेज ग्रो करने के लिए रील (Reels), फ़ोटो और वीडियो अपलोड कर सकते है। फोल्लोवर बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए नियमों को फॉलो करे:

  • इंट्रेस्टिंग रील्स या पोस्ट नियमित डालें,
  • रील्स को एंगेजिंग बनाये,
  • लाइक और कमेंट करने को कहे, इससे व्यूज ज्यादा आते है,
  • ट्रेंडिंग गाने का उपयोग करें 
  • रील्स या पोस्ट को एक समय में अपलोड करे। 


अंतिम शब्द 

आर्टिकल में एक घंटे में 300 रुपए कैसे कमाए? के सबसे बेहतर तरीकों को बताया गया है। आप कोई भी काम शुरू करें, परिणाम 3 से 6 महीने में ही दिखता है। यदि आप शार्ट कट ख़ोज रहे है, तो आपका कुछ साल बर्बाद होगा। कुछ सालों बाद आपको समझ आएगा की सफलता का शॉर्टकट नहीं होता। आप किसी भी फ़ील्ड में काम करें, आपको कम-से-कम 6 महीना बहुत मेहनत करना होगा। 

 

आर्टिकल में बताये गए काम बेस्ट है क्यूंकि यहाँ से आप अनलिमिटेड कमाई करते है। जीवन में आजादी रहती है, अपनी मर्जी के मालिक होते है। आप वह सभी काम करते है, जो आपको अच्छा लगता है। एक सफल जीवन वहीं है, जहाँ आप आजादी के साथ जीवन जीते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.