50 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?

देश-दुनिया में बेरोजगारी की मार सभी पर पड़ी है। लोग 10-20 रुपय के लिए तरस गए है। खाली जेब जीवन की गाड़ी रोक देती है। जीवन में खुशी के जगह मुशीबतें घर कर लेती है। इसलिए हमें पैसा कमाने का रास्ता ढूंढ़ना चाहिए। शुरू में यदि आप प्रतिदिन 50 रूपए भी कमा ले, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आत्मविश्वास मोटा कमाई का रास्ता ख़ुद ही खोल देगा। तो चलिए जाने शुरुआत में 50 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?

 

मैं रोजाना 50 रुपये कैसे कमा सकता हूं?

पैसा कमाने की चाहत सभी को होती है। इंटरनेट पर लाखों लोग पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे है। यह बात ठगी करने वाले और स्वार्थी लोग भी जानते है। वे इसका फ़ायदा उठाते है। वह आपसे गधा मजदूरी कराते है और कुछ चिल्लड़ थमा देते है। कई यूटूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर बेकार ऐप का प्रचार-प्रसार करते है। बिना मेहनत के हजारों-लाखों रुपय कमाने का सपना दिखाते है। 

 

जब आप उनकी बात सुन कर ऐप डाउनलोड या काम शुरू करते है, तो आपको ठेंगा मिलता है। अंत में आप हताश हो कर छोड़ देते है। 


तो क्या इंटरनेट से पैसा नहीं कमाया जा सकता? इंटरनेट पर सिर्फ फ्रॉड होता है? जी नहीं। यहाँ से आप पैसा कमा सकते है और बहुत कमा सकते है। लेकिन रातों-रात या बिना मेहनत के यह संभव नहीं। आप तुक्के से कुछ पैसा कमा सकते है, लेकिन प्रतिदिन पैसा कमाने के लिए आपको काम करना पड़ेगा। मेहनत करना पड़ेगा। 


50 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए
50 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए


यदि आप इंटरनेट पर मेहनत से काम करते है, तो 50 नहीं एक दिन में 50 हज़ार कमा सकते है।नीचे आपको कुछ शानदार प्लेटफार्म के नाम दिए गए है जहाँ से आप प्रतिदिन पैसा कमा सकते है। 


  • प्रतिदिन 50 से 1000 रुपय घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
  1. फ्रीलांसिंग करें 
  2. लिंक रेफ़रल करके 
  3. शेयर मार्केट से 
  4. ट्युसन टीचर बने 
  5. सलाहकार बने 


  • बहुत ज्यादा कमाई का तरीक़ा 
  1. यूट्यूब  
  2. ब्लॉग्गिंग
  3. इंस्टाग्राम
  4. फेसबुक 
  5. टेलीग्राम 

 

ऊपर बताये गए काम के लिए आवश्यक उपकरण और लगने वाला पूंजी :

  • मोबाइल/लैपटॉप/कंप्यूटर 
  • इंटरनेट 
  • मेहनत 
  • धैर्य 

 

बिना पूंजी घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

पुरानी कहावत है "जितना बड़ा मार्केट, उतना ज्यादा पैसा" और इंटरनेट से बड़ा मार्केट कहीं नहीं। इसलिए आज सभी अपना बिजनस ऑनलाइन ला रहे है। समझदार व्यक्ति बाजार में दुकान लगाने के बज़ाय इंटरनेट पर अपनी पहचान बना रहा है। यदि यकीन ना हो तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiverr.com पर देख सकते है। दुनिया भर के फ्रीलांसर काम कर रहे है और प्रतिदिन ₹ 3000 से 5000 हजार आसानी से कमा रहे है। यह काम भी कर सकते है। 


फ्रीलांसर किसे कहते हैं?

यदि कपड़ा सिलवाना हो तो दर्जी, फोटो एडिट के लिए स्टूडियो, वीडियो एडिट के लिए एडिटर के पास जाते है। उन्हें काम का पैसा देते है और बात ख़तम। दर्जी, फोटो एडिटर और वीडियो एडिटर को फ्रीलांसर कहते है। क्यूंकि ये काम के बदले पैसा लेते है। फ्रीलांसर सीधे ग्राहक से पैसा लेता है, जबकि जॉब वाले कंपनी से वेतन लेते है।


इसी तरह लोग इंटरनेट पर काम लेकर आते है, आप उनका काम करते है, पैसा लेते है और बात ख़तम। इंटरनेट पर कई प्लेटफार्म है जहाँ लाखों लोग काम के लिए फ्रीलांसर हायर करते है। कुछ पॉपुलर फ्रीलांस वेबसाइट या App के नाम नीचे दिया गया है।


फ्रीलांसर की वेबसाइट:

  1. Upwork.com
  2. Fiverr.com
  3. PeoplePerHour.com
  4. SimplyHired.com
  5. Guru.com
  6. Freelancer.com
  7. Remoteok.com
  8. Outsourcely.com
  9. Gigster.com
  10. SolidGigs.com
  11. Freelanced.com
  12. ClearVoice.com
  13. Nexxt.com
  14. Remotive.com
  15. Designhill.com
  16. Toptal.com
  17. WeWorkRemotely.com
  18. Behance.net
  19. Wellfound.com
  20. DesignCrowd.com
  21. YunoJuno.com
  22. AuthenticJobs.com
  23. TaskRabbit.com
  24. Flexjobs.com
  25. Flowremote.io


फ्रीलांस वर्क कैसे करें? 

आप जिस काम में एक्सपर्ट है, उससे संबंधित एकाउंट ऊपर दिए गए वेबसाइट में बनाये। उसके बाद अपने एकाउंट का SEO करें। यदि आप SEO नहीं करते, तो आपका एकाउंट क्लाइंट को नहीं दिखेगा।


यदि आप किसी काम के एक्सपर्ट नहीं है, तो आपको कोई एक काम सीखना चाहिए। काम आप यूट्यूब से सीख सकते है। आपको कौन- काम सीखना चाहिए? इसका आईडिया आप फ्रीलांस वेबसाइट से लें सकते है। उदाहरण के रूप में नीचे कुछ काम और उससे संभावित कमाई नीचे टेबल में दिया गया है:

 

यूट्यूब के काम
कमाई
चैनल बनाकर
₹ 436 से 16,000
बैनर
₹ 436 से 4,600
लोगो
₹ 436 से 4,900
थंबनेल
₹ 436 से 5,600
कीवर्ड
1300 से 7, 999
वीडियो SEO
1300 से 20,000
चैनल मोनेटाइज
₹ 2,611 से 50,000
चैनल मैनजमेंट
₹ 2611 से 1,00,000 
चैनल प्रमोशन
₹ 2611 से 1,00,000
यूट्यूब इंट्रो बनाकर
₹ 436 से 12,000
आउटर
₹ 436 से 5,000
बल्क शॉर्ट्स
₹ 436 से 50,000
चैनल ग्रोथ मैनेजर
₹ 1300 से 13,000
चैनल का पूरा सेटअप
₹ 7999 से 50,000
यूट्यूब एड्स
₹ 1300 से 25,000
वीडियो एडिटिंग
₹ 2400 से 30,000
सब-टाइटल लिखकर
₹ 1300 से 10,000
चैनल रिव्यु करके
₹ 1300 से 17,000
चैनल रिव्यु & इम्प्रूव
₹ 1300 से 27,000
वीडियो वॉइसओवर
₹ 2400 से 7,000


इंटाग्राम और फेसबुक के काम
कमाई
वीडियो और Reels एडिटिंग
₹ 436 से 5000/ Reels 
कंटेंट मैनेज
₹ 1300 से 20000
ऑर्गनिक फोल्लोवर
₹ 1720 से 25000
पोस्ट डिज़ाइन
₹ 1300 से 5000
रिमूव फेक फोल्लोवर
₹ 1720 से 5000
एड्स बनाना 
₹ 2307 से 8965
हैश टैग खोजना
₹ 1300 से 4500
हैश टैग स्टारटेजी
₹ 2100 से 7000
एकाउंट सेटअप
₹ 1300 से 2700
एड्स एंड सेल्स लीड
₹ 1300 से 2600



रेफर करके पैसे कैसे कमाए?

इंटरनेट पर सभी अपना विस्तार करना चाहते है। इसलिए सभी कंपनी नया ग्राहक जोड़ने के लिए रेफर करो और कमाई करो की योजना पर काम करते है। आप रेफर करके डेली 100 से 1000 रुपय कमा सकते है। 


रेफर करके पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए गएस्टेप्स को फ़ॉलो करना पड़ेगा:

  1. गूगल प्ले स्टोर या किसी एप्प स्टोर से App डाउनलोड करें,
  2. उस पर अपना एकाउंट बनाये,
  3. रेफ़रल लिंक जनरेट करें,
  4. लिंक शेयर करें 

 

दोस्तों को उस App के फ़ायदे बताएं। यदि वह आपके लिंक से App डाउनलोड करें और उसका उपयोग करें, तो आपको पैसा मिल जाएगा। 

 

रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप:

  

Paise kamane wale app
रेफरल कमीशन
Upstox
₹ 600
Angel One
₹ 500
IIFL Securities
₹ 500
Google Pay
₹ 201
PhonePe
₹ 100
Amazon Pay
₹ 250 
Groww App
₹ 300+
My11Circle
₹ 551
Meesho
₹ 500
5Paisa
₹ ब्रोकरेज कमीशन का 40%
Rush App
₹ 1000
RozDhan App
₹ 1000
Pharm Easy App
₹ 500
Jio Saavn
₹ 100
Lenskart
₹ 500
UrbanClap
₹ 500
OYO
₹ 500
Swiggy
₹ 100
Zomato
₹ 100
Panel Station
₹ 500
Dream11
₹ 100
Paytm First Games
₹ 100
MPL
₹ 75
Zerodha
₹ 300
CoinSwitch Kuber
₹ 400


ये App वाले रेफर कमीशन घटाते-बढ़ाते रहते है। कई कंपनी रेफ़रल कमीशन के अलावे समय-समय पर एकाउंट रेनुअल कमीशन भी देती है। ऐसा ज्यादातर प्रीमियम या शेयर मार्केट से जुड़े App देती है। 

 

यदि आप एक इन्फ्लुएंसर हो तो आपकी कमाई बहुत हो सकती है। रेफ़रल लिंक से ज्यादा पैसा कमाने वाले लोग:

  • यूट्यूब वाले 
  • इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर
  • फेसबुक इन्फ्लुएंसर
  • टेलीग्राम चेंनल वाले 
  • अन्य सोशल मीडिया जिसमें ज्यादा फोल्लोवर हो। 

 

 

50 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए

शेयर मार्केट से पैसा कमाई?

यदि आपके पास  1000 से 5000 रूपए पूंजी है, तो आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है। वैसे तो शेयर मार्केट में अँधा पैसा है, लेकिन इसके लिए मार्केट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। जिसके पास शेयर मार्केट का नॉलेज है, वह डेली 10 मिनट में 500 से 1000 रुपय कमा लेता है।


सभी को शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहिए। शेयर मार्केट को जाने बिना कोई करोड़पति नहीं बन सकता। सभी अमीर आदमी इससे पैसा कमाते है। लेकिन यदि कोई शेयर मार्केट में तुक्के से पैसा कामना चाहता है तो यह एक जुआ होगा। इसलिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले सीखें। 


ट्युसन टीचर बनकर पैसे कमाए

सभी माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते है। इसके लिए वे बच्चों को बेस्ट स्कूल भेजते है और साथ ही ट्युसन लगवाते है। आज एक स्टूडेंट का ट्युसन फ़ीस कम-से-कम 1000 से 2000 रुपय/ मंथ है। 


यदि आप एक हाई स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट है, तो छोटे क्लास के स्टूडेंट को पढ़ा सकते है। यह काम गांव और शहर सभी जगह हो सकता है। गांव में पैसा थोड़ा कम मिल सकता है, लेकिन कमाई शुरू करने के लिए अच्छा और सरल तरीका है। 

 

सलाहकार बनकर पैसा कमाए 

हर व्यक्ति किसी-ना-किसी फिल्ड की अच्छी जानकारी रखता है। किसी को करियर की तो किसी को मोबाइल की। यदि आप भी किसी फिल्ड में काफी समय दिया है और अच्छी जानकारी हासिल कर चुके है, तो लोगों को सलाह देकर पैसा कमा सकते है।


यदि आप फ्री में सलाह देते हो तो लोग आपका समय ख़राब करते है। उनको जो चाहिए उनको फ्री में मिल जाए तो लोग वैल्यू भी नहीं करते। लोग सिर्फ सलाह देकर अच्छा पैसा कमा रहे है। 

 

यह काम आप यूट्यूब पर देख सकते है। कोई अच्छी मोबाइल लेने की सलाह दे रहा है, तो कोई अच्छी बाइक, साइकिल, कार, ड्रेस, जूता, किताब, करियर इत्यादि-इत्यादि। 


बहुत ज्यादा कमाई का तरीक़ा 

यदि आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकते है, तो आप अँधा पैसा कमा सकते है। आज यह काम आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते है। कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म जहाँ बहुत लोग है। 

  • यूट्यूब 
  • फेसबुक 
  • इंस्टाग्राम 
  • ट्विटर 
  • टेलीग्राम 
  • ब्लॉग्गिंग 

यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका

  •     गूगल एडसेन्स
  •     स्पोंसरशिप
  •     यूट्यूब थैंक्स
  •     यूट्यूब ज्वाइन बट्टन
  •     यूट्यूब सुपर चैट
  •     एफिलिएट मार्केटिंग
  •     ब्रांड प्रमोशन
  •     पेड कोलेब्रेसन 
  •     लिंक रेफ़रल करके
  • कोर्स बेच कर   

 फेसबुक से पैसा कैसे कमाए ?

  • फेसबुक एड्स 
  • पेड प्रमोशन 
  • पेड कोलेब्रेसन 
  • ब्रांड प्रमोशन 
  • एफिलिएट मार्केटिंग से
  • लिंक रेफ़रल करके 

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का तरीक़ा 

  • इंस्टग्राम गिप्ट 
  • पेड कोलेब्रेसन 
  • ब्रांड प्रमोशन 
  • एफिलिएट मार्केटिंग से 
  • डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर
  • ऐप रेफरल करके 
  • कोर्स बेच कर 

 ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है?

  • गूगल एडसेन्स 
  • एड्स दिखा कर 
  • एफिलिएट मार्केटिंग से 
  • गेस्ट पोस्ट से 
  • प्रोडक्ट प्रमोशन से 
  • लिंक रेफ़रल से 

 

ऊपर कुछ प्रमुख तरीक़े बताये गए है। लोग कई यूनिक तरीक़े से पैसा कमाते है। यदि आप लोग इक्कठा कर सकते है, तो कमाने के नए-नए रस्ते खोज सकते है।  App जहाँ आप डेली 50 से 100 कमा सकते है।


अंतिम शब्द 

50 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए: आर्टिकल में जो भी तरीक़े बताये गए है, वह सभी बेस्ट तरीक़े है। यहाँ मेहनत करने पर आप अच्छा पैसा कमा सकते है। यहाँ सीखने या ग्रो होने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन जब रिजल्ट मिलता है तो आप सिर्फ आगे बढ़ते है। 


आर्टिकल में जुआ खेलने वाले app के बारे में नहीं बताया गया है। क्यूंकि यहाँ आपको मेहनत का पैसा नहीं मिलता। Dream 11, Zupee, My11circle या इस तरह के aap से आप कुछ पैसा तुक्के से कमा सकते है, लेकिन ज्यादातर लोग पैसा और समय बर्बाद ही करते है। जिससे इन कंपनी वालों की कमाई होती है। 

 

प्रमुख गेम खेल कर पैसा कमाने वाले app:

  1. Dream11
  2. MPL
  3. Fiewin Game
  4. OneTo11 Game
  5. Skill Clash
  6. BigCash
  7. Zupee Gold
  8. Rush App
  9. Ludo Supreme Gold
  10. WinZO
  11. Rummy Circle
  12. MyFab11 Online
  13. Gamezy
  14. Paytm First games
  15. Daman Games

 

यहाँ आप बेकार समय में पैसा कमाने का ट्राय कर सकते है। इन App पर आपको कुछ साइनअप बोनस दिया जाता है। इस साइनअप बोनस से आप गेम खेल सकते है और पैसा भी कमा  सकते है। 

 

आशा है आप ऊपर बताये गए तरीकों में किसी एक पर काम करेंगे और पैसा कमाएंगे। यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट में थैंक्स जरूर लिखें। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है। मुझे रिप्लाई करने में ख़ुशी होगी। अंत में यह आर्टिकल अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले। 


आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यबाद। आपको जल्द ही सफलता मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.