बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

आज मैं जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, वह कई लोगों को करोड़पति बना चूका है और लाखों लोगों को पैसे कमाने का मौका दिया है। 2023 के रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप भारत में रोजगार देने वाले सबसे बड़ा संस्था इंडियन रेलवे को पीछे छोड़ चूका है। आप भी इस ऐप से कई इनकम सोर्स बना सकते है। मैंने पॉइंट वाइज सबसे बेहतर तरीक़े बताएं है। यदि आप धैर्य के साथ लेख को पूरा पढ़ते है तो मैं गारंटी देता हूँ आप पैसा जरूर कमाएंगे और अपने सारे सपने को पूरा कर पाएंगे। उस शानदार ऐप जो "बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?" नाम है: यूट्यूब। 


आज ज्यादातर लोगों को यूट्यूब के बारे में पता है और ये भी जानते है की यूट्यूब से पैसा मिलता है, लेकिन फिर भी 90% लोग फ़ैल हो जाते है। इसका एक ही कारण है सही जानकारी का ना होना। लेख में अच्छे से बताया गया है की आप अपना चैनल कैसे ग्रो करेंगे और पैसे कमाएंगे।

  


Youtube se paise kamane ka aasan tarika


युटयुबर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

युट्यूबर बनने के लिए आपके पास कम-से-कम एक मोबाइल और इंटरनेबी ट होना चाहिए।  होनी चाहिए। 

  1. इसके बाद आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है, उसका ज्ञान होना चाहिए।
  2. यूट्यूब चैनल नाम सोच कर रखे। 
  3. कैमरे में बात करने की प्रैक्टिस करना चाहिए।  
  4. लगातार और नियमित रूप से काम करने की क्षमता,
  5. धैर्य: आपमें धैर्य का होना बहुत जरुरी है। यह रातों-रात आपको अमीर नहीं बना देगा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद आपके पुरे परिवार को अमीर बना सकता है। 


मुझे कौन सा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?

सभी को किसी ना किसी काम में मजा आता है, जैसे किसी को: 

  • पेंटिंग में,
  • गाना गाने में,
  • शायरी करने में,
  • राजनितिक चर्चा में, 
  • पढ़ाई करने में, 
  • वीडियो गेम में , 
  • हंसी मजाक करने में, 
  • खाना बनाने में, 
  • खाना खाने में,
  • कार रिव्यु,
  • मोटर साइकिल रिव्यु,
  • साईकिल रिव्यु,
  • मोबाइल रिव्यु,
  • नई एप्लीकेशन रिव्यु में,
  • घूमने-फ़िरने में, 
  • गिटार बजाने में, 
  • नाचने में,
  • इलेक्ट्रिक सामान में,


अन्य बहुत से काम है। आपको जो भी करना अच्छा लगता है, आप उससे सम्बंधित वीडियो बनाएं और यूट्यूब में अपलोड कर दें। यूट्यूब पर करोड़ो और सभी प्रकार के लोग है। जिसको भी आपका वीडियो पसंद आएगा वह आपसे जुड़ते रहेंगे और आपका चैनल धीरे-धीरे ग्रो हो जाएगा।

     

पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

यूट्यूब चैनल कुछ ही मिनट में बन जाता है, लेकिन सभी सेटिंग ज्यादातर नए यूटूबर नहीं करते है। इसी कारण से नए यूटूबर वीडियो डाल-डाल कर थक जाते है और अच्छी ग्रोथ न होने पर वीडियो बनाना छोड़ देते है। 


इसलिए मैं आपको एक वीडियो नीचे दे रहा हूँ इसमें सारे महत्वपूर्ण सेटिंग्स को अच्छे से बताया गया है। आप इसे देख कर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है। 


यदि आपको यूट्यूब चैनल बनाने में दिक्कत लग रही है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते है। मैं आपका चैनल बनाकर पूरा सेटअप कर दूंगा। 


यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें?

यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो करने के दो तरीक़े है,

  1. लॉन्ग प्रोसेस या 
  2. शॉर्टकट 
लॉन्ग प्रोसेस में आपको थोड़ा समय लगेगा, लेकिन ये बेस्ट तरीका है। यह यदि आप इसे पहले वीडियो से फॉलो करते है तो आप बहुत जल्द ग्रो करेंगे। जैसे :

  • बेहतर कीवर्ड खोजना होगा,
  • अच्छा वीडियो बनाना होगा,
  • आकर्षक थंबनेल,
  • कैंची टाइटल,
 इसको में विस्तार से बता रहा हूँ:


1. कीवर्ड : यदि किसी को 10000 में एक मोबाइल खरीदना है, तो वह यूट्यूब में क्या लिख या बोल कर सर्च करेगा ? "10000 में सबसे अच्छा मोबाइल" या "5g मोबाइल 10000 में" इसको यूट्यूब की भाषा में कीवर्ड बोलते है। आप अपना वीडियो क्या-क्या लिख कर यूट्यूब में सर्च करते है, उस सब को कीवर्ड कहते है। 


एक सफल और असफल यूटूबर के बीच एक ही अंतर होता है और वह कीवर्ड।  नया यूटूबर कीवर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, लेकिन आपका वीडियो तब तक वायरल नहीं होता जब तक आपका कीवर्ड टॉप 10 में रैंक नहीं करता। यदि आपका एक भी कीवर्ड रैंक कर जाता है तो आप हजारों सब्सक्राइबर और लाखों रूपए कमा लेते है। 


कीवर्ड ब्रह्मास्त्र है हर नई यूटूबर के लिए। एक कीवर्ड आपको इतना पैसा दे सकता है की आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इसलिए आपको  कीवर्ड खोजने में बहुत समय देना चाहिए। 


2. शानदार वीडियो अपलोड करे: कीवर्ड के बाद सबसे महत्वपूर्ण है आपका वीडियो। यदि आपका कोई कीवर्ड रैंक हो जाता है। लोग आपका वीडियो देखते है और अधूरा वीडियो छोड़ कर दूसरा वीडियो देखते है, तो आपका रैंक किया हुआ कीवर्ड फिर रैंक नहीं होता और आपका वीडियो लोगों तक नहीं जाता है।


इसलिए आपको हमेशा शानदार वीडियो बनाना चाहिए जिससे लोग पूरा देखे और लाइक करें। 


3. आकर्षक और कैंची थंबनेल: यूट्यूब वीडियो में जो पोस्टर लगा होता है, उसको थंबनेल बोलते है। कैंची थंबनेल का उदाहरण नीचे बताया गया है। 


उदाहरण: "चड्डी में क्या है ख़ास", "इस सेटिंग से आप बनेंगे सबसे बड़ा यूटूबर", "ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी: क़ीमत 10 लाख"

कैंची थंबनेल पढ़ते ही वीडियो पर क्लिक करने की इच्छा होती है। 


शॉर्टकट तरीका 

आज फेसबुक, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर बहुत से ग्रुप है जहाँ सब्स्क्रिब के बदले सब्स्क्रिब मिलता है। वे आपका चैनल सब्सक्राइब करेंगे बदले में आप उनका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंगे। इसको बोलते है sub4sub  है। 


यहाँ नए यूटूबर को सप्पोर्ट किया जाता आप चाहे तो इसे ज्वाइन कर सकते है और सभी ग्रुप के मेंबर को प्रसनली मैसेज में रिक्वेस्ट करें। बदले में आप भी उनका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें। इस तरीक़े से आप कुछ ही दिनों में आप हजारों सब्स्क्रिबर बना सकते है। 


Youtube se paise kamane ka aasan tarika बताएं 

यूट्यूब से आप अनेक तरीकों से पैसा कमा सकते है। नया यूटूबर सिर्फ एडसेन्स को जनता है, लेकिन मैं आपको लेख के अंत में पहले दिन से पैसा कमाने का तरीक़ा बताऊंगा। 


1. एडसेन्स एड से: सभी यूटूबर अपने वीडियो में गूगल एडसेन्स का एड दिखा कर पैसा कमाते है। एडसेन्स एड दिखने के लिए आपको गूगल एडसेन्स से अप्रूवल लेना होगा। इसके लिए आपके चेंनल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घण्टे का वाच टाइम पूरा होना जरुरी होता है।

 

2. पेड कोलेबरेशन: इसमें एक यूटूबर दूसरे यूटूबर के साथ वीडियो बनाता है और अपने-अपने चेंनल पर अपलोड करते है। इससे दोनों का फायदा होता। इसे एक उदाहरण से समझते है।

 

रामु के पास 500 सब्सक्राइबर और श्याम के पास 200 सब्सक्राइबर है। श्याम रामु के साथ एक वीडियो बनाता है और रामु को कहता है तू इसे अपने चेंनल में अपलोड कर देना। श्याम इसके लिए 100 रूपया लेगा और श्याम के चेंनल का लिंक उस वीडियो के नीचे दे देगा। 


कोलेब्रेसन और पेड कोलेब्रेसन सभी यूटूबर करते है। इससे बहुत ज्यादा पैसा कमाया जाता है। यदि आपके चेंनल में 10 हजार सब्सक्राइबर तो आप 5 से 20 हजार तक चार्ज कर सकते है। 


 3. ब्रांड प्रमोशन: यदि आपके वीडियो पर व्यू अच्छा आता है, तो कंपनी वाले खुद आपसे कॉन्टेक्ट करते है। इसमें आपको किसी सामान के बारे में अपने वीडियो में बताना होता है। इसके लिए ब्रांड वाले अच्छा पैसा देते है। 

इसमें आपको व्यू के अनुसार पैसा मिलता है। कई यूटूबर एक प्रमोशन का 20 हजार से लेकर लाखों तक चार्ज करते है। 


4. एफिलिएट लिंक: यदि आपके दिए हुए लिंक से कोई सब्सक्राइबर सामान खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। यह प्रोडक्ट ऐमज़ॉन, फ्लिफ्कार्ट से या कुकू FM, होस्टिंगर कुछ भी हो सकता है।


ऑनलाइन के समय आज  बहुत से वेबसाइट अफिलिएट कमिशन देते है। सॉफ्टवेयर या ऐप्प प्रमोशन से आप डेली का हजार रूपए कमा सकते है।  


अंतिम शब्द

यूट्यूब ऐप हर मोबाइल में पहले से इनस्टॉल होता है, लेकिन इससे पैसे कमाने की बात बहुत कम लोग सोचते है। आपने सोचा है तो आप कर भी सकते है। यूट्यूब चेंनल ग्रो करने में मेहनत और धैर्य दोनों लगता है। 


किसी भी काम को सफल बनाने के लिए मेहनत, नियमितता, धैर्य लगता ही है, साथ ही लगता है मोटा पूंजी, लेकिन यूट्यूब ऐप के साथ ऐसा नहीं है। यहाँ आपको कोई पैसा नहीं देना होता है। यदि आप एक यूट्यूब चेंनल ग्रो करने में सफल हो जाते है, तो कमाई के बहुत सोर्स खुद बना सकते है। पुराना कहावत है "जनता जनार्धन". आपका सब्सक्राइबर (जनता) ही आपका धन है। आप जितना चाहे पैसा कमा सकते हो।  

Youtube बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.